लोक लेखा समिति ने जाना विकास का हाल

By: Aug 9th, 2019 12:20 am

चंबा -हिमाचल प्रदेश विधानसभा लोक लेखा समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को बचत भवन परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता लोक लेखा समिति की सभापति आशा कुमारी ने की। बैठक में समिति के सदस्य विधायक बलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश जम्वाल, सुभाष ठाकुर और होशियार सिंह भी विशेष तौर से मौजूद रहे।  बैठक में समिति ने विभिन्न विभागों से संबंधित भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के दुर्विनियोजन इत्यादि तथा लोक लेखा समिति के लंबित प्रतिवेदनों के पैराओं के संदर्भ पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के साथ आगामी निर्देश जारी किए। बैठक में जिला से संबंधित पैराओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला में पशुधन बीमा योजना, दवाइयों की खरीद, सड़क व पुलों के निर्माण पर व्यय, अनुग्रह राशि का भुगतान, राज्य आपदा प्रतिक्रया से संबंधित निधि का उपयोग, राजस्व प्राप्तियों मूल्यांकन से संबधित पैरों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।  बैठक में लोक लेखा समिति ने पर दी गई भूमि की  राशि वसूलने, सिंचाई योजनाओं का समयबद्ध निष्पादन, लाइसेंस फीस की वसूली, मनोरंजन शुल्क की वसूली, विशेष पथकर वसूलने, सांकेतिक कर की वसूली, जब्त की गई लकड़ी के बारे की गई कार्रवाई की जानकारी ली।  समिति ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों व निर्माण कार्यों में गुणवाा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। समिति ने जिला में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। लोक लेखा समिति ने जिला चंबा में नशा निवारण बारे भी फीडबैक हासिल किया। समिति ने सड़कों से ब्लैक स्पाट हटाने और मणिमहेश यात्रा में यात्रियों की सुविधा से संबंधित निर्देश दिए लोक लेखा समिति की सभापति आशा कुमारी ने अधिकारियों को आडिट पैरा का समयबद्ध समायोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति की नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने इस बैठक को सार्थक बताया। इससे पूर्व उपायुक्त विवेक भाटिया ने लोक लेखा समिति का विधिवत स्वागत किया और जिला से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, अवर सचिव एवं समिति अधिकारी नीलम लोहिया, वरिष्ठ आडिट अधिकारी रमेश चौहान, वरिष्ठ प्रतिवेदक मंजु शर्मा व कल्पना शर्मा, अनुभाग अधिकारी रीता शर्मा, अधीक्षक दीपक भंडारी, वरिष्ठ आडिटर नागेश समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App