वाघा बार्डर पर उछली पाक की पगड़ी

By: Aug 18th, 2019 12:03 am

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारी पड़ा आक्रामक मुद्रा दिखाना

अटारी – पंजाब के अटारी-वाघा बार्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान एक पाकिस्तानी सैनिक को जोश में आकर आक्रामक मुद्रा दिखाना महंगा पड़ गया। बीटिंग रिट्रीट में पाकिस्तानी सैनिक बुरी तरह से लड़खड़ा गया और उसकी पगड़ी सिर से गिर पड़ी। पास खड़े एक और पाकिस्तानी सैनिक ने किसी तरह से उसे संभाला और पगड़ी को जमीन पर गिरने से बचाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अटारी-वाघा बार्डर पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट को देखने के लिए हर दिन भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से हजारों लोग आते हैं। इस दौरान सीमा के दोनों तरफ लाउडस्पीकर पर देशभक्ति से भरे गीत बजते रहते हैं। लोग अपने-अपने देश के समर्थन में नारे लगाते रहते हैं। जनता के भारी शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच भारत और पाकिस्तान के सैनिक अपना-अपना झंडा उतारते हैं। दोनों देशों के सैनिक बेहद आक्रामक मुद्रा में पैर पटकते हुए बीटिंग रिट्रीट परेड करते हैं। इसी परेड के दौरान एक पाकिस्तानी सैनिक को ज्यादा आक्रामकता दिखाना भारी पड़ गया। पाकिस्तानी सैनिक का पैर लड़खड़ा गया और वह गिरने लगा। उसकी पगड़ी भी सिर से गिर गई। इसी बीच वहां खड़े एक पाकिस्तानी सैनिक ने परेड कर रहे अपने साथी सैनिक का हाथ थाम लिया और गिरने से बचाया। पाकिस्तानी जवान के लड़खड़ाने का विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस विडियो को दिखाया है। हालांकि यह विडियो कब का है, यह पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App