वीडियो शूट करने वाले गिरफ्तार

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

चिट्टे संग क्लिप वायरल करने वाले तीन युवकों पर शिकंजा

रिवालसर – चिट्टे के वायरल वीडियो को शूट करने वाले युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस मामले में गागल पुलिस ने तीन लोगों  को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें अजय कुमार गांव गागल, मान सिंह गांव कुमी व विवेक गांव छतरौर सभी बल्ह क्षेत्र से सबंधित हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सरकाघाट क्षेत्र के गांव हवानी डाकघर पिंगला के रोहित शर्मा द्वारा बल्ह थाना में दर्ज शिकायत में कहा है  कि 25 जुलाई  रात उसको बग्गी व गागल सड़क पर पूरी रात पैसे की मांग को लेकर कुछ युवकों ने बंधक बनाकर टार्चर किया था तथा दूसरे दिन उसके सामने कहीं से कथित चिट्टे की पुडि़या उसकी बताते हुए वीडियो बनाया था और वीडियो बनाने से पहले बल्ह व डंगार क्षेत्र के दो लोगों के नाम लेने पर मजबूर किया था। पुलिस को दी शिकायत में उसने दो लड़कों जिन्हें वह पहचानता था, उनके भी नाम बताए थे। पुलिस ने मामले की गहनता को देखते हुए जिहादी स्टाइल में बने इस वीडियो की गहनता से छानबीन करने के बाद शूट करने वाले युवकों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है,  जिसके बाद पुलिस इस मामले की सच्चाई जानने में लगी हुई है। पुलिस इस बात की जांच भी करेगी कि वीडियो शूट करने वाले लड़के युवक से बल्ह के किसी चौधरी का नाम सामने लाने की बात कह रहे थे, तो इसके पीछे उनकी क्या मंशा रही होगी। क्या चिट्टे को सप्लाई करने के पीछे इन लड़कों की संलिप्तता तो नहीं है। जिन 16 पूडि़यों व तराजू का शिकायत में हवाला आया है, वो अब कहां है। जिन्हे लड़कों ने रोहित के क्वार्टर साथ खाना खाया फिर उसे साथ चलने को मजबूर किया बाद में बग्गी पेट्रोल पंप के पास से उसे पूरी रात बंधक बनाने के पीछे की सचाई क्या है। क्या इसके पीछे ओर भी लोग है। थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App