वीरू दीन-सविता ने जीती मैराथन

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

एसडीएम-डीएसपी नूरपुर और प्रदेश भाजयुमो सचिव ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नूरपुर – नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब व नूरपुर प्रेस क्लब  द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से नशों से दूर रहने व रोड सेफ्टी अभियान के तहत  मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों व लड़को ने भाग लिया। लड़कों की दौड़ आईटीआई नूरपुर से कमेटी हाल तथा लड़कियों की दौड़ कालेज रोड से कमेटी हाल तक आयोजित की गई। इस दौड़ का शुभारंभ एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा तथा प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर किया। इस दौड़ में टॉप 10 धावकों को चुना गया। लड़कों के वर्ग में वीरू दीन प्रथम,  गौरव द्वितीय, महोम्मद दीन तृतीय, अमित कुमार चौथे, अजय पांचवे, मनीष कुमार छठे, नमन सातवें, जनदीप आठवें, रविंद्र नौंवे व रश पाल दसवें स्थान पर रहे।  वहीं, लड़कियों के वर्ग में सविता प्रथम, माया द्वितीय, शबनम तृतीय, मोनिका चौथे, नितिका पांचवे, अंबिका छठे, कोमल सातवें, सोमा आठवें, कविता नौंवे तथा मधु दसवें स्थान पर रही। मैराथन दौड़ के बाद नूरपुर के विशेषकर तालाब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश भाजयुमों सचिव भवानी पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर तथा डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने की। इस अवसर पर मैराथन दौड़ में लड़कों व लड़कियों के वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मुख्यातिथि ने सम्मानित किया तथा अन्य प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अंकित सूरी, प्रेस क्लब के पदाधिकारी, नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के कोच अमित राणा, गुलाब सिंह ठाकुर, आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य चंद्ररेखा, अरविंद डोगरा सहित  गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App