व्हॉट्सऐप मैसेज में ताक झांक करेगी फेसबुक

By: Aug 4th, 2019 12:05 am

फेसबुक व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले आपके पर्सनल मैसेज में ताक-झांक करेगा। असल में, फेसबुक अपने पॉप्युलर मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप पर कंटेंट और मैसेज को मॉडरेट करने के लिए एक ऑन-डिवाइस एआई एल्गोरिथ्म पर काम कर रहा है। ऐसे में अपनी एक्सेप्लटेबल स्पीच पालिसी को लागू करने के लिए फेसबुक, व्हॉट्सऐप के एनक्रिप्टेड मैसेजेस में भी ताक-झांक कर सकता है। ऐसे में फेसबुक, ऑटोमैटिकली मैसेजेस के एनक्रिप्टेड होने और भेजे जाने से पहले उन्हें स्कैन करेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे सेटअप के लिए व्हॉट्सऐप को प्लैटफॉर्म पर आपत्तिजनक मैसेज डिवेलपर्स को ट्रांसमिट करने होंगे, जिससे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को बेहतर किया जा सके। फेसबुक के इस कदम को दूसरे नजरिए से देखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनक्रिप्टेड मैसेजेस की स्कैनिंग संभव होना खतरे की घंटी हो सकता है। आशंका जताई गई है कि इसके बाद कुछ देशों की सरकारें उनके लिए जासूसी करने का दवाब भी सोशल मीडिया फर्म्स पर डाल सकती हैं। फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म्स पर कंटेंट मॉडरेशन का काम इनसानों से जुड़े डाटा सेंटर्स के बजाय ऑन डिवाइस एआई-पावर्ड सिस्टम से करवाने का ऐलान पहली मई को अपने एफ8 डिवेलपर्स कान्फ्रेंस में किया था। इसके बाद यूजर्ल के डिवाइस पर कंटेंट को एआई स्कैन करने के अलावा मॉडरेट कर सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App