शाह ने थपथपाई खट्टर की पीठ

By: Aug 17th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने कहा है कि पिछले लगभग पांच वर्षों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस प्रकार पारदर्शी तरीके से सरकार चलाकर बिचोलियों को खत्म किया है और भ्रष्टाचार के माध्यम से पिछली सरकारों के समय नौकरियां देना एक व्यवसाय बन गया था, को खत्म कर भ्रष्टाचार को भूतकाल बनाने का कार्य कर भ्रष्टाचार बिन शासन कैसे चले इसकी पूरे देश में एक विशाल कायम की है, जिसके लिए मुख्यमंत्री साधुवाध के पात्र है। अमित शाह जींद के एकलव्य स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित आस्था रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने जींद वीरों की धरती बताते हुए कहा कि जब-जब वे जींद आए उन्हें लोगों ने कमल का फूल खिलाकर भरपूर सहयोग दिया है और जयंती देवी मां की धरती से उन्हें जीत का आर्शीवाद मिला है। आज से पांच वर्ष पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए मैं इसी एकलव्य स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते आया था, उसके बाद हरियाणा के विधानसभाचुनाव में वोट मांगने आये थे और लोगों ने 47 सीटें जीताकर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई थी। इसके बाद इस वर्ष लोकसभा चुनाव में हरियाणा के लोगों ने दस में दस सीट भाजपा को दिलाई।

पंपकार्ट का हिमाचल से एमओयू साइन

चंडीगढ़ – पंजाब के सबसे बड़े स्टार्ट अप में से एक पंपकार्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की मौजूदगी में सीआईआई के उत्तरी क्षेत्र के मुख्यालय में पंपकार्ट सह-संस्थापकों केएस भाटिया तथा मनीष सैणी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। पम्पकार्ट ने अपने व्यवसाय के विस्तार में छोटे और मध्यम खुदरा विक्रेताओं की सहायता के लिए पांच वर्षों में 200 करोड़ रुपए का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है। इस चौंका देने वाले निवेश के साथ, पंपकार्ट हिमाचल प्रदेश में उच्चतम निवेश शुरू करने के लिए तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App