शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधे जरूरी

By: Aug 13th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी शुद्ध पर्यावरण का आनंद ले सके। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी पौधा लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण का आह्वान किया। लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी शहर के सैणी स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज हर क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, आप जिस फील्ड में रुचि रखते हो, उससे संबंधित विषय को चुनकर मन लगाकर पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने इस दौरान पौधारोपण भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App