श्मशानघाट उखाड़ने आई जेसीबी को ग्रामीणों ने रोका

By: Aug 4th, 2019 12:06 am

सज्याओपिपलू -सज्याओपिपलू ग्राम पंचायत के भराड़ी में दशकों से बने श्मशानघाट को आईपीएच विभाग द्वारा जबरदस्ती उखाड़ने का ग्रामीणों ने विरोध किया और शनिवार को जेसीबी को मौके पर जाकर उखाड़ने से रोक दिया। गौरतलब है कि पिछले साल भराड़ी में आईपीएच का मंडल कार्यालय खोला गया था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था, लेकिन अब विभाग ने किसी व्यक्ति से इस मंडल कार्यालय के भवन निर्माण के लिए जगह ली है और वहां के लिए अस्थायी सड़क भी निकाली है। भवन निर्माण का शिलान्यास आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व ही किया है। लेकिन आज अचानक विभाग ने सड़क के किनारे पचास साल से भी ज्यादा समय से तीन गांवों बीडी, गद्याहड़ा व भराड़ी के श्मशान घाट को उखड़ने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और वे मौके पर पहुंचे और उसका विरोध किया औऱ अधिशाषी अभियंता को मांग पत्र सौंपा औऱ इसे न उखड़ने की मांग की, जिसका नेतृत्व बीडी वार्ड की मेंबर रेखा शर्मा व गद्याहड़ा वार्ड के मेंबर रवि कुमार ने किया और उनके साथ भूप सिंह, बलदेव शर्मा, पवन शर्मा, जगदीश गुप्ता, गोपाल शर्मा, सिमरता, सतीश, मनोहर, शुनका राम, योगराज,  शीला, रत्नी देवी, बंदना, सुनीता, लज्जा, लीला, लता, सावित्री, हेमलता शर्मा, रिखी राम, देश राज इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि उनका  श्मशानघाट पहले से ही वहां है और यह बहुत ही सुविधाजनक स्थान पर है, जिसे वे यहां से अन्यत्र कहीं बदलने नहीं देंगे और जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए सड़क पर उतर कर भी विरोध करेंगे। उधर जि़ला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए एक्सईएन से इसे यहां से न बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि श्मशानघाट वहां पहले से ही है। उन्होंने विभागीय कार्रवाई करने औऱ धारा 420 के तहत मुक़दमा दर्ज करवाने की मांग की है। पंचायत प्रधान कमलेश कुमार ने कहा कि श्मशानघाट की दूरी सड़क से काफ़ी दूर है इसलिए इसे यहां से बदलने की आवश्यकता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App