सड़कों पर रोके पाकिस्तानी; तो गुस्से में बोले, मोदी को तो रोक नहीं पाते हो?

By: Aug 31st, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – पाक सरकार द्वारा कश्मीरियों संग एकजुटता दिखाने के लिए प्रायोजित कार्यक्रम कश्मीरी ऑवर में पाकिस्तानी जनता को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार दोपहर 12ः00 बजे से 12ः30 के बीच ‘कश्मीरी ऑवर’ का आयोजन करवाया और इस दौरान आफिस-अस्पताल बंद कर दिए। यहीं नहीं, विरोध-प्रदर्शन के प्रोपेगैंडा को पूरा करने के लिए सरकार ने ट्रैफिक भी रोककर रखा, जिससे कड़ी धूप में लोगों को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानियों ने भी कश्मीरी ऑवर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग ट्रैफिक रोके जाने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कश्मीर के नाम पर ट्रैफिक बाधित है, लोग परेशान हैं, क्या सरकार बताएगी कि इससे आखिर क्या हासिल हुआ? वहीं, ट्रैफिक में फंसा एक पाकिस्तानी गुस्से में कहता है कि लोगों को रोकने का क्या फायदा है, जब भारत के पीएम मोदी ऊपर से गुजर जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App