सड़क का काम शुरू न हुआ तो आंदोलन

By: Aug 27th, 2019 12:12 am

आनी  –पीडब्ल्यूडी के निरमंड मंडल के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही रुमाली से डीम सड़क के निर्माण कार्य को तेज करने की मांग को लेकर क्षेत्र के करीब 40 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निरमंड में एक्सईएन से जाकर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार पर काम मंे ढिलाई बरतने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर लझेरी पंचायत की चार अगस्त की ग्रामसभा में बाकायदा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिसकी कापी भी एक्सईएन पासंग नेगी को दी गई। बुछैर और लझेरी  पंचायत के शीलहआर, जाजू,जाखनाली, थनाच, छलाली और डीम आदि गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क तीन सालों में ट्रेस से आगे नहीं बढ़ पाई है। जबकि ट्रेस निकालने से उपरोक्त गांवों को जाने वाले रास्ते मे जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है। जिसके कारण अब इन गांवों में घोड़े व खचरों का चलना बंद हो गया है। फलस्वरूप लोगों का सेब की फसलें बगीचों में सड़ने की कगार पर है। जिसके कारण लोगों में रोष पनप गया है। निरमंड में एक्सईएन से मिलने गए बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष यज्ञ दत्त ठाकुर, प्रताप ठाकुर सुरेश ठाकुर, आत्मा राम, ओंकार, पूर्व प्रधान जवाहर ठाकुर वार्ड सदस्य देवेंद्र ठाकुर, गोपाल ,यशपाल, चमन, पवन कुमार, कपिल देव, राकेश, जगदीश, कौंर सिंह, उत्तम, बरधु राम आदि करीब 40 लोगों का कहना है कि यदि सड़क का काम जल्द शुरू नहीं किया गया और उनका सेब बागीचों में सड़ता हुआ प्रतीत हुआ तो उपरोक्त गांवों के सैकड़ों लोग गाडि़यों में भरकर मुख्यमंत्री से मिलने शिमला जाएंगे और वहां धरना देंगे और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ  उग्र प्रदर्शन वहीं, एक्सईएन पासंग नेगी ने लोगों की समस्या को सुना और उन्हें जल्द राहत देने के लिए ठेकेदार को काम शुरू करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App