सनौरा के नाम सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब

By: Aug 7th, 2019 12:18 am

राजगढ़ -शिक्षा खंड राजगढ़ की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू में आयोजित छात्रों की अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में वरिष्ठ ऑल राउंड बेस्ट स्कूल का खिताब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा के नाम रहा। समापन समारोह में प्रदेश भाजपा महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, परिश्रम और प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में चिट्टे के नशे की बढ़ती लत पर चिंता व्यक्त की और युवाओं से इससे बचे रहने की अपील की। विद्यालय की ईमारत की मरम्मत के लिए 2.94 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने इस अवसर पर विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में 41 स्कूलों के 450 छात्रों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल का खिताब पबियाना स्कूल के नाम रहा, जिसने फाइनल मुकाबले में सनियो दीदग स्कूल को पराजित किया। खो-खो में उच्च विद्यालय धरोटी ने दुधम मतियाना को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। कबड्डी में सनौरा विजेता और भड़ोली स्कूल उपविजेता रहे। बैडमिंटन में सनौरा ने पहला और मिडल स्कूल धनेश्वर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। योगा में धनेश्वर पहले और दुधम मतियाना स्कूल दूसरे स्थान पर रहे। चैस प्रतियोगिता में लेऊ कुफ्फर स्कूल प्रथम व नेहरबाग स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जुड्डो व कुश्ती में छोगटाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भी सनौरा स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, जबकि भड़ोली स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एथेलेटिक्स मुकाबलों में 400 और 600 मीटर दौड़ में बढ़ोली स्कूल के अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में सनौरा के योगेश ने, जबकि डिसकस थ्रो में इसी स्कूल के अजय ने प्रथम स्थान झटका। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में समूह गान में एसवीएन स्कूल राजगढ़ ने, वन एक्ट प्ले में फागू ने, एकल गायन में फागू स्कूल के विशाल ने तथा भाषण प्रतियोगिता में दुधम मतियाना स्कूल के राजेश्वर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विनोद तोमर, राजेंद्र चौहान, पंचायत प्रधान आशा श्वाईक, उपप्रधान सुनील शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App