सफाई का संदेश देने दौड़े 173

By: Aug 26th, 2019 12:20 am

लाहुल-स्पीति के कौमिक गांव से हाफ मैराथन का आगाज, एसडीएम काजा ने दिखाई हरी झंडी

केलांग -स्वच्छता अभियान के तहत जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पहली बार एशिया के सबसे ऊंचे गांव में हाफ  मैराथन आयोजित करने का रिकार्ड दर्ज किया गया है। काजा प्रशासन ने कौमिक गांव में लादरचा मेले के तहत हाफ  मैराथन करवाने का फैसला किया था। मैराथन 4538 मीटर से 4700 मीटर की ऊंचाई पर हुई है। कौमिक गांव से मैराथन शुरू हुई, जबकि इसका समापन डेम्यूल गांव में हुआ। इस मैराथन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस तरह की दौड़ कभी इतनी ऊंचाई पर आज तक नहीं हुई है। इस मैराथन में 173 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जबकि 169 प्रतिभागियों ने दौड़ पूरी की। मैराथन को एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि विजेताओं को पुरस्कार भी एसडीएम ने ही दिए। काजा खंड विकास अधिकारी जीसी पाठक ने बताया कि पुरुष वर्ग में सोनम टाकपा, जो कि डेम्यूल गांव से संबंध रखते हैं, ने प्रथम स्थान हासिल किया। 21.1 किलोमीटर की दूरी सोनम ने एक घंटे 58 मिनट में पूरी की, जबकि लादरचा गांव के दोरजे संदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया।   महिला वर्ग में काजा की छेरिंग पॉलजोंम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पद्मा डेंगमो ने दूसरा स्थान पर जगह बनाई। एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया कि हाफ मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक तरीके से संपन्न हुआ है। लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अगर हमारे आसपास का वातारण साफ होगा तो हम सब रोगमुक्त रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में इस मैराथन का आयोजन किया गया। करीब 173 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लेकर जाहिर कर दिया कि स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका निभाने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App