समय पर पूरे हों काम

By: Aug 9th, 2019 12:01 am

शिमला – आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने विभागीय अफसरों को सख्त नसीहत देते हुए तय समय पर लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। वह गुरुवार को विभाग के शिमला जोन के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में यदि उन्हें किसी प्रकार की मुश्किल हो, तो वे उसकी सूचना उन्हें दें, ताकि उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मंत्री ने अधिकारियों के साथ विभाग की आगामी परियोजनाओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 111 लघु सिंचाई योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जोन के अधिकारियों के साथ नौ अगस्त को तथा धर्मशाला जोन के अधिकारियों के साथ 16 और 17 अगस्त को बैठक की जाएगी और उनके क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से 19 अगस्त से आरंभ हो रहे  विधानसभा सत्र को लेकर योजनाओं की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App