सरकाघाट में भड़की विरोध की ज्वाला

By: Aug 14th, 2019 12:16 am

सरकाघाट -दिल्ली के तुगलकाबाद में संत सिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के 650 वर्ष पुराने ऐतिहिसक मंदिर को गिराए जाने के विरोध में प्रदेश अनुसुचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग जागरण मंच के अध्यक्ष दीप कुमार संधू की अगवाई में सरकाघाट में लोगों ने इसे लेकर रोष प्रकट किया। मंच के सदस्यों ने उपमंडलाधिकारी बालकृष्ण के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी भेजा है। मंच के अध्यक्ष दीप कुमार संधू ने कहा कि संत सिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का ऐतिहासिक मंदिर को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की आड़ लेकर खंडित कर दिया है। उन्होंने कहा कि संसारभर के समस्त रविदासिया समाज के लिए यह बहुत दुखद घटना है, जिसे लेकर समाज में अत्याधिक रोष होना स्वाभाविक है। यह घटना समाज पर बहुत बड़ा हमला है और समाज की अस्मिता को ललकारा गया है। इसलिए ऐसे समय पर समस्त समाज को एकजुट होकर खड़ा होकर विरोध करने पर उतर आया है।  उन्हांेने कहा कि राष्ट्रपति इस संबंध में उचित कदम उठाएं और लोगों के गुस्से को शांत करें। इस मौके पर पवन कुमार, राजवेंद्र सूर्यावंशी, रमेश चंद, मेहर चंद गारला, रमेश चंद भारद्वाज, सरवण कुमार, बालम कौंडल और रमेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App