सरकार ने दिनदहाड़े की लोकतंत्र की हत्या

By: Aug 23rd, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – कांग्रेस ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के संचार प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो दिन के दौरान देश ने लोकतंत्र की  दिनदहाड़े हत्या और सरकार द्वारा व्यक्तिगत बदले की भावना से सीबीआई और ईडी का उपयोग किए जाने के उपक्रमों को देखा। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री चिदंबरम के साथ जिस तरह के अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और प्रताडि़त करने के लिए चुने गए तरीके अपनाए गए, वे मोदी सरकार के निजी और राजनीतिक प्रतिशोध को व्यक्त करते हैं। सीबीआई ने इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी के बयानों पर भरोसा कर लिया, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप हैं, लेकिन चिदंबरम पर नहीं। चिदंबरम की गिरफ्तारी दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या है। चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति आईएनएक्स मीडिया केस में न तो आरोपी हैं और न ही उनके खिलाफ कोई सबूत हैं। सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और देश में आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। 40 साल तक देश की सेवा करने वाले नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसियों के पास उनके खिलाफ केस चलाने का कोई मजबूत आधार नहीं है। पूरी पार्टी चिदंबरम के साथ है। हमें न्यायपालिका और मीडिया के एक हिस्से पर भरोसा है, जो सच्चाई दिखा सकते हैं। आज देश में हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। कई कंपनियों और फैक्ट्रियों पर ताले लग चुके हैं। युवा बेरोजगार हो रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App