सरकार से उठाएंगे नियमितीकरण का मुद्दा

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने तैयार की रणनीति

 नाहन -राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नारग ने कहा है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों के नियमितीकरण का मुद्दा जल्द ही शिक्षा विभाग और सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक से संबंद्धता प्राप्त पीटीएफ नारग की बैठक पीटीएफ जिला महासचिव देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में शनिवार को नारग में संपन्न हुई, जिसमें पीटीएफ नारग ने आठ सूत्री एजेंडे पर चर्चा करते हुए उक्त मुद्दों को विभाग और सरकार के समक्ष रखने के लिए रूपरेखा तैयार की। प्राथमिक शिक्षक स्ांघ नारग के अतिरिक्त अध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान जगदीश शर्मा, महासचिव पुष्पलता, महालेखाकार चंद्रदेव, मुख्य सलाहकार अमर पाल भाटिया, प्रेस सचिव जयराज ने जारी बयान में बताया कि खंड नारग की प्राथमिक पाठशालाओं की सत्र 2019-20 की वार्षिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन छह से आठ सितंबर तक केंद्र पाठशाला कांगर बनोना में होगा, जिसमें शिक्षक संघ नारग पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है संघ ने खंड शिक्षा प्रारंभिक नारग से मांग की जा गई है कि जिन अध्यापकों का 4-9-14 का वित्तीय लाभ मिलना है व उनकी फिक्सेशन उपनिदेशक कार्यालय से आ चुकी है, लिहाजा उनका एरियर शीघ्र-अति शीघ्र तैयार करवाया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ नारग ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना मध्यांतर भोजन में की गई राशि की वृद्धि के आदेश जारी कर इसे 2019 से लागू करवाया जाए। वहीं मिड-डे-मिल के खाद्य आपूर्ति निगम से जारी होने चावल की आपूर्ति को नियमित व समय से देना सुनिश्चित करवाया जाए। इसके अलावा संघ ने शिक्षकों की वरीयता सूची में विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रभावित अध्यापकों से उचित माध्यम से भेजने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App