सरोग में प्रतिभा दिखाएंगे 450 खिलाड़ी

By: Aug 7th, 2019 12:12 am

ठियोग-मत्याना खंड की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

ठियोग -पंचायत समिति अध्यक्ष मदन लाल वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग के प्रांगण में ठियोग-मत्याना खंड की अंडर-19 स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में दोनों खंडों के 450 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि मदन लाल वर्मा ने कहा कि पढ़ने-लिखने के साथ खेलकूद भी आवश्यक है और खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सूझ-बूझ को दर्शाता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपनी निधि से 15000 रुपए की राशि दी और पंचायत भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सरोग-बदोग सड़क की मरम्मत का मामला सरकार से उठाने का आश्वासन दिया और स्कूल भवन के अधूरे निर्माण का मामला शिक्षा मंत्री से उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओपी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान इंदिरा शर्मा, उपप्रधान उमेध राम, भाजपा अनुसचित जाति मोर्चा जिला महासू के महामंत्री रमेश कमल, देवरीघाट पंचायत समिति सदस्य महिंद्र खाची, जोन को-आर्डिनेटर संजीव शर्मा, प्रबंधन सचिव ओपी शर्मा, क्षेत्रीय इंचार्ज कमला ठाकुर, खेल इंचार्ज वीर भगत, अमर चंदेल, प्रदीप कंवर, खेम गंग्रोक्टा, देवेंद्र चंदेल आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App