सर्दी-जुकाम को हल्के में न लें

By: Aug 28th, 2019 12:15 am

स्क्रब टायफस से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कर्मचारियों को बीमारी पर नजर रखने के आदेश 

चंबा –प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्क्रब टायफस के मामले सामने आने के बाद इस घातक बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मानसून सीजन कै दौरान फैलने वाली इस बीमारी को लेकर विभाग की ओर से लोगांें के  अलावा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य संस्थानों से संबंधित कर्मियों को बीमारी के प्रति अलर्ट रहने की बात कही है। विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश जारी कर लोगों में फेल रही बीमारियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए है, ताकि इस तरह की हल्की बीमारियों से पैदा होने वाले स्क्रब टायफस पर समय रहते काबू पाया जा सके। ेमेडिकल कालेज चिकित्सा अधीक्षक चंबा के अलावा अन्य विशेषज्ञों की कहना है कि  कि बरसात के मौसम में बुखार, लूज मोशन व शरीरी के ढीला होने के साथ कई तरह की जलजनित बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे स्क्रब टायफस का खतरा भी बढ़ जाता है। इस रोग को फैलने का खतरा संक्रमित पिसु माइट नामक जीवाणू के काटने से बढ़ जाता है। जो खेतों, झाडि़ंयों व लंबी घास मंे रहने वाले चूहों से फैलता है। यह जीवाणू व्यक्ति के हाथों पैंरो से चिपक कर त्वचा के माध्यम से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है जिससे स्क्रब टायफस बुखार पैदा हो जाता है। अधिक बुखार वाले व्यक्ति को गर्दन, बाजू व कूहलों के ऊपर गिलटियां हो सकती। विभाग की ओर से इस सीजन के दौरान व्यक्तियों में होने वाले किसी तरह के शरीरिक लक्षण को लेकर जल्द स्वास्थ्य केंद्र मंे जाकर जांच करवाने की बात कही है, ताकि समय रहते इस पर काबू पाया जा सके। इसकी जांच सभी स्वास्थ्य कंद्रों में फ्री में की जाएगी। इसके  साथ ही लोगांे को घर के आसपास उगे खरपतवार को उखाड़ने के साथ आसपास में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने एंव समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।  जिला भर में बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App