सहारा योजना से दो हजार का ‘सहारा’

By: Aug 10th, 2019 12:20 am

गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीज को मिलेगी सहायता, स्कीम का लाभ उठाने के लिए जमा करवाएं दस्तावेज

चंबा -लंबे अरसे से गंभीर बीमारी से पीडि़त एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सरकार की ओर से सहारा योजना के तहत दो हजार रुपए प्रति माह सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राशि पीडि़त के खाते में जाएगी योजना का लाभ लेने के लिए उन्हंे बीमारी के कागजात के अलावा खाता नंबर सहित अन्य तरह के जरूरी दस्तावेज नजदीक स्थित आशा वर्कर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास जमा करवाने होंगे। शुक्रवार को जिला मुख्यालय चंबा मंे आयोजित की गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपरोक्त जानकारी देने के  साथ ही बैठक में मौजूद सभी बीएमओ को संबंधित क्षेत्र में लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने की बात कही ताकि  बीमारी से पीडि़त एवं अक्षम हुए हर एक व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।  योजना का लाभ चार लाख से कम  आए वाले बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को ही मिल पाएगी। इसके अलावा बैठक के दौरान एसपिरेशन जिला मंे विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही इसमें ओर सुधार करने के साथ गति देने पर भी बल दिया गया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास विभाग से सीडीपीओ मौजूद रहे।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों विभागों को गर्भवती महिलाओं के जल्द पंजीकरण के अलावा समय समय पर उनकी जांच के अलावा एनीमिया के उपचार एवं उनके केसों को कम करने को लेकर दोनों विभागों द्वारा समन्वय बना कर कार्य करने की बात कही। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App