सामने होवे यार ते नचणा पैंदा है

By: Aug 2nd, 2019 12:14 am

मिंजर की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जीता दर्शकों का दिल

चंबा—सामने होवे यार त नचणा पैंदा हैै जी हां! यारों के बिना महफि ल अधूरी है। मिंजर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या पर मिले यारों ने ग्रेवाल के गानों पर भी खूब ठुमके लगाए। मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या सुरों के सरताज सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अनादी मिश्रा ओर कुमार साहिल के नाम रही। ग्रेवाल ने सुन कुडि़ए वाज फकीरां दी, मस्त बना देंगे, सामने होवे यार त नचणा पैंदा है, तुंब्बा बजदा एवं मुंदरा दा मुल सहित एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा सिंगर अनादी मिश्रा ने रब दा दीदार, किन्ना सौहंणा तुझे रव ने बनाया, अंखियां दे हंजू एवं सवाल के अलावा पहाड़ी गायक कुमार साहिल ने आजा बंदिया उस गली माही वे जैसे गाने पेश कर लोगांे दर्शकों को खूब नचाया। प्राईम टाईम से पहले मिंचर मंच पर कई स्थानीय नर्तकों एवं कलाकरों ने अपनी कला का जादू विखेरते हुए मेले में पहुंचे लोगांे का मंनोरंजन किया। हर रोज की तरह मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या का आगाज भी चंबा के रियासती गीत कुंजड़ी मलहार से हुआ। उसके बाद मंच पर पहुंचे गायक, नर्तक एवं इंस्टूमेंट बादकों ने अलग अलग अंदात में प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को मदहोश किया। मेले की पांचवी सांस्कृति संध्या पर एनजेडसीसी के निदेकश प्रो. सौभाग्याबर्द्धन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मिंजर मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शॉल एवं टोपी पहनाने के साथ चंबीयाली थाल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके  पर डीसी, एसपी के अलावा सदर विधायक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App