साहब, मंदिरों में नहीं दिया जाता है प्रवेश

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

रोहडू –दलित शोषण मुक्ति मंच रोहडू ईकाई ने दलितों व समाज में पिछड़े वर्गों के साथ हो रही घटनाओं व समाजिक भेदभाव के खिलाफ सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा से मिलकर अपनी शिकायतों को रखते हुए एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।  दलीप शोषण मुक्ति मंच का कहना है कि आज भी विभिन्न सरकारी स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों में दलित समाज के बच्चों को भोजन खाने के लिए अलग से बिठाया जाता हैं। वहीं मंदिरों में भी प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही दलित लोगों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाओं होना आम बात होकर रह गई है। केदार जिदान व रजत की हत्या इसका एक बडा उदाहरण हैं। जिसको लेकर मंच मांग करता है कि सरकार उनके शोषण के खिलाफ  सख्त से सख्त कानून लाकर दोषियों के खिलाफ कार्र्रवाई करें। दलित शोषण मंच ने रोहडू के खंगटेडी में देव समारोह के दौरान दलित युवक के साथ गाली गलौच व मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में अनुसूचित जाति व अनुसुचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जो मामला रोहडू पुलिस थाना में दर्ज है उस अबियोग के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।  एससी व एसटी उपयोजनाओं को सही तरीकों से लागू किया जाए। उनमें बजट का भी प्रावधान हो। प्रतिनिधिमंडल में दलित शोषण मुक्ति मंच रोहडू के संयोजक अजय दुल्टा, अध्यक्ष कोली समाज छौहारा ईकाई मीर सुख, प्रमुख सलाहकार श्याम लाल, लोकेंदर सिंह, प्रेम राज व विनोद शामिल रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App