सिर्फ उपचुनावों पर ध्यान दें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव हीरापाल सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर की ओर से लगाए गए विधानसभा पर्यवेक्षक एआईसीसी से अनुमोदित नहीं हैं। बिना एआईसीसी के अनुमोदन के प्रदेशाध्यक्ष पर्यवेक्षक नहीं लगा सकते। हीरापाल ने प्रदेशाध्यक्ष को धमकाना छोड़कर आने वाले दो विधानसभा उपचुनावों पर ध्यान देने की सलाह दी है। साथ ही चेताया कि लोकसभा चुनावों की तरह गलत टिकट आबंटन उपचुनाव में दोनों सीटों पर न करें। लोकसभा चुनाव में करारी हार का कारण गलत टिकट आबंटन ही है। अगर विधानसभा चुनाव में भी टिकट वितरण सही नहीं हुआ तो फिर मुंह की खानी पड़ेगी। राठौर उपचुनावों पर ध्यान देने के बजाय धमकाने में लगे हुए हैं। कभी कहते हैं कि ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दूंगा तो कभी कहते हैं कि दस साल से पुराने जिलाध्यक्षों को हटा दूंगा। राठौर ने खुद जो आठ नए जिलाध्यक्ष व 42 पदाधिकारी बनाएं हैं, क्या उन्हें भी हटाने जा रहे हैं,। हीरा पाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की हार के लिए जिम्मेदार लोगों व प्रदेशाध्यक्ष के गलत फैसलों का कच्चा चिट्ठा वह एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल व राज्य प्रभारी रजनी पाटिल के समक्ष दिल्ली में मुलाकात कर खोलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App