सुजानपुर में छात्र के अपहरण का प्रयास

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

सुजानपुर – महाविद्यालय सुजानपुर के एक छात्र को अगवा करने का प्रयास किया गया है। बाइक पर लिफ्ट मांगना इस छात्र के लिए काफी मुशीबतों भरा रहा। बस स्टैंड पर उतारने की बजाय दोनों शातिरों ने इसे अन्य मार्ग पर ले जाने की कोशिश की। छात्र शौच जाने की बात कहकर किसी तरह बाइक से उतर कर भाग निकला। बाद में सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने मामला पुलिस थाना सुजानपुर में दर्ज करवा दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।  जानकारी के अनुसार उक्त छात्र प्रथम वर्ष का है। घटना चार दिन पहले की है। युवक के पिता अशोक जम्वाल ने बेटे के साथ हुई सारी वारदात पुलिस को बताई है। उन्होंने बताया कि करीब चार दिन पहले दर्ज हुई इस शिकायत पर सुजानपुर पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। शिकायत को लेकर गुरुवार को अगवा किए गए बच्चे के परिजनों के साथ-साथ गांव की दर्जनों महिलाओं ने सुजानपुर थाना में पहुंचकर मामले की जांच तेज करने की गुहार लगाई है। युवक के पिता अशोक जम्वाल निवासी गांव डूहक जिला कांगड़ा ने बताया कि करीब चार दिन पहले वह और उसका बेटा सुजानपुर पहुंचे थे।  उन्होंने  अपने बेटे को सुजानपुर महाविद्यालय में छोड़ा और उसके बाद सुजानपुर बस स्टैंड पर आ गया। इसी दौरान मेरे बेटे के मोबाइल पर एक लड़की ने मैसेज किया कि तुझे-तेरे पापा बुला रहे हैं। लड़के ने इस मैसेज को देखकर वहां से गुजर रही एक बाइक जिस पर दो लड़के बैठे थे, उनके साथ बैठकर बस स्टैंड पहुंच गया, लेकिन बाइक चालक ने उस बाइक को बस स्टैंड पर न रोककर टीहरा रोड पर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान उस लड़के ने अपने आप को सही स्थिति में न समझते हुए बाइक से उतरने की बात कही। शौच जाना है, का बहाना लगाया। इसी दौरान बाइक चालक ने उसे बाइक से नीचे उतारा। नीचे उतरते ही उनका बेटा वहां से भाग गया। मामले की सूचना मुझे फोन पर दी। इस घटना की शिकायत सुजानपुर थाना में दर्ज करवाई गई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई छानबीन नहीं हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App