सुपर डांसर बनने को हो जाओ तैयार

By: Aug 31st, 2019 12:20 am

11 सितंबर को नाचेगा सोलन; विवांता मॉल में थिरकेंगे कदम, डांस हिमाचल डांस के लिए होगा ऑडिशन

सोलन –‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित लोकप्रिय प्रतियोगिता डांस हिमाचल डांस सीजन-सात के सोलन ऑडिशन के लिए सोलन जिला के युवा उत्साहित हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। डांस के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेरने के लिए प्रतिभागी व उनके अभिभावकों का तांता दिव्य हिमाचल सोलन कार्यालय में ऑडिशन की जानकारी के लिए लगा हुआ है। वहीं, सोलन शहर के आसपास के क्षेत्र के स्कूलों, डांस स्कूल, अकादमियों में भी ऑडिशन के लिए खूब पसीना बहाया जा रहा हैं। गौर रहे कि डांस हिमाचल डांस के सोलन ऑडिशन आगामी बुधवार 11 सितंबर को विवांता मॉल, नजदीक हैवन्स सैलून सोलन में आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन की रजिस्ट्रेशन सुबह 10ः30 बजे शुरू की जाएगी। डीएचडी प्रतियोगिता में आठ से 16 आयु वर्ग एवं 17 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। डांस हिमाचल डांस’ इवेंट को लेकर सोलन जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी इस ऑडिशन को लेकर काफी क्रेजी है। इसके लिए स्कूली बच्चों के अलावा अन्य प्रतिभागियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बहरहाल हिमाचल में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत मीडिया गु्रप डांस में युवाओं के हुनर की परख करेगा।

विजेता को टेेरेंस लुइस अकादमी में मिलेगी फ्री कोचिंग

डीएचडी सीजन-सात की विशेष बात यह है कि प्रतियोगिता में सोलो नृत्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को देश के जाने-माने डांस कोरियोग्राफर टेेरेंस लुइस अकादमी से फ्री प्रशिक्षण में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। गौर रहे कि प्रतियोगिता के ऑडिशन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सैमीफाइनल के लिए चयनित किया जाएगा,  जिसके उपरांत प्रतिभागिया को डीएचडी ग्रैंड फिनाले के लिए चयन होगा।

यह रहेगा परफार्मेंस टाइम

ग्रुप डांस में चार से आठ प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, जबकि डयूइट डांस में दो प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। ग्रुप को चार मिनट समय अपनी प्रस्तुति देने को मिलेगा, जबकि सोलो नृत्य में दो मिनट दिए जाएंगे।

कई होनहार चमका रहे नाम

‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकले हुए कलाकार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला की छाप छोड़ रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ मेगा इवेंट के लिए शहर से लेकर ग्रामीण स्तर के युवाओं में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

मुकेश कुमार, ब्यूरो सोलन/कुनिहार-9816060060

ब्यूरो कार्यालय सोलन-01792225679

सुरेंद्र ममटा, सोलन-7018574751

सौरभ शर्मा, सोलन-9805431031

आदित्य सोफत, सोलन/धर्मपुर-8679981288

मोहिनी सूद, सोलन/नौणी-9805337195

ललित वर्मा,कंडाघाट-9418389909

कपिल गुप्ता,सुबाथू-9805701231

संुदर लाल, कसौली-9418734400

कुलदीप कृष्ण, परवाणू-9418734418

अजय गुप्ता, अर्की-9418460439

देवेंद्र डोगरा, चंडी-9418230016

केशव वशिष्ठ, दाड़लाघाट-9418558119

यह रहेगी एंट्री फीस

सोलो डांस

जूनियर-400, सीनियर-500

डयूइट डांस

जूनियर-500, सीनियर-600

ग्रुप डांस

जूनियर-600, सीनियर-700


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App