स्टीव स्मिथ हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर

By: Aug 21st, 2019 12:06 am

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका

हेडिंग्ले – जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर पहुंचे आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान हुए मस्तिष्काघात के कारण हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स में एशेज के दूसरे मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 148.7 किमी की रफ्तार वाली शार्ट पिच गेंद उनकी गर्दन के उस हिस्से पर लगी थी, जो हेलमेट से ढका नहीं था। स्मिथ तब मैदान पर गिर पड़े थे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें मैदान में लौटना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ने यह मैच बचा लिया था और वह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा। स्मिथ को मस्तिष्काघात से परेशानी हो रही थी और उन्हें सिरदर्द, चक्कर आना, थकावट और अस्वस्थ जैसा महसूस हो रहा था, इसलिए उन्हें शेष लॉर्ड्स टेस्ट से हटा लिया गया था। स्मिथ की गर्दन का और स्कैन कराया गया और वह दोनों टेस्टों के बीच तीन दिन के समय में उबर नहीं सके और आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पुष्टि की है कि वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

आगे भी आक्रामक गेंदबाजी करेंगे जोफ्रा आर्चर

लंदन – मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जोफ्रा आर्चर से आगे भी आक्रामक गेंदबाजी की उम्मीद रखें। आर्चर ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला और 91 रन देकर पांच विकेट चटकाए। आर्चर ने 95 मील प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद डालने के साथ अपने बाउंसर से भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा। स्टोक्स ने कहा, यह क्रिकेट और जोफ्रा के खेलने के तरीके का बहुत बड़ा हिस्सा है। वह आक्रामक रहकर बल्लेबाज को टिकने नहीं देते। बाउंसर उनका बहुत बड़ा हथियार है और वह उसे जारी रखना चाहते हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App