स्वास्थ्य विभाग ने भरे दवाइयों के 12 सैंपल

By: Aug 6th, 2019 12:16 am

विभागीय दबिश से मेडिकल स्टोर प्रबंधन में मचा हड़कंप, गुणवत्ता जांचने को भेजे कंडाघाट लैब

हमीरपुर –स्वास्थ्य महकमे ने सीएमओ हमीरपुर के मेडिसिन स्टोर से दवाइयों के सैंपल भरे हैं। इन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब भेज गया है। इसके साथ ही निजी मेडिकल स्टोरों से भी दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं। नियमानुसार हुई इस कार्रवाई के बाद दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। गुणवत्ता में कमी पाए जाने के उपरांत संबंधित दवाई कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह दबिश देकर दवाइयों के सैंपल भरे हैं। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आगामी माह में आएगी। इसके बाद ही दवाइयों की गुणवत्ता का पता चलेगा। विभाग की मानें तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मेडिसिन स्टोर से तीन दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं। इनमें पैरासिटामोल, मोक्सीक्लेब व मेटरीडाजोल शामिल हैं। निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयों के नौ सैंपल लिए गए हैं। निजी मेडिकल स्टोरों पर महकमे की दबिश के बाद प्रबंधन में खलबली मच गई। हालांकि विभागीय टीम का सभी मेडिकल स्टोर मालिकों ने साथ दिया तथा दवाइयों के सैंपल भरवाए। बता दें कि स्वास्थ्य महकमा दवाइयों की गुणवत्ता को जांचने के लिए दवाइयों के सैंपल भरता है। बीते कुछ माह पहले ग्लूकोज का सैंपल फेल हो गया था। इसके बाद संबंधित कंपनी ने सारी सप्लाई रिकॉल कर ली थी। विभाग ने एक बार फिर कमर कसी है। कंडाघाट लैब से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। फिलहाल विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से मेडिकल स्टोर प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग की माने तो इसी माह कई मेडिकल स्टोरों से और सैंपल भरे जाएंगे। इसे लेकर कार्य किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App