स्वास्थ्य विभाग में जरूरी पद जल्द

By: Aug 10th, 2019 12:30 am

स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी; कहा लोगों को घरद्वार सुविधा देने के लिए सरकार का उद्देश्य

शिमला  – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक पद सृजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। विपिन सिंह परमार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने तथा आवश्यक पदों के सृजन पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पैरा मेडिकल और मेडिकल के पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की नई ओपीडी को वर्ष के अंत तक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए तथा आईजीएमसी में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के संबंध में हो रही प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनके घर द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दंत चिकित्सा विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पदों के सृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा, ताकि स्वीकृति हेतु मामला सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ  की कमी को पूरा करने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान,  विशेष सचिव स्वास्थ्य डा. निपुण जिंदल, निदेशक स्वास्थ्य डा. अजय गुप्ता,  चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. रवि शर्मा तथा आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. जनक राज के अतिरिक्त विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App