स्विफ्ट कार नयार नदी में गिरी, जेई की मौत

By: Aug 24th, 2019 12:02 am

देहरादून – कोटद्वार में एक स्विफ्ट कार पूर्वी नयार नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तहसील थेलीसैंण के अंतर्गत बैजरो-पंचपुरी मार्ग में स्विफ्ट कार संख्या यूके-17एच-3984 नयार नदी में गिर गई। हादसे में जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार निवासी बहादराबाद हरिद्वार की मौत हो गई। मृतक बैजरो डिवीजन में तैनात था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर कार्रवाई के लिए भेज दिया है। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब नौ बजे योगेश बैजरो बाजार से खाना खाकर अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। रास्ते मे पंचपुरी मोटर पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। सुबह विभागीय साथियों ने जब खोज शुरू की तो योगेश की कार मोटर पुल के पास नदी में गिरी मिली। कार में देखा गया तो योगेश वहां नहीं थे। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। नदी में पानी अधिक होने की वजह से उनके बह जाने की आशंका के चलते स्थानीय निवासियों व पुलिस ने नदी में खोज शुरू की। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर योगेश का शव नदी किनारे से बरामद हो गया। योगेश कुमार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App