हमीरपुर में नशे के खात्मे को खाई कसम

By: Aug 23rd, 2019 12:22 am

इंडक्शन कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने ली शपथ

हमीरपुर  – हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में इस सत्र से आए नए छात्रों को यहां फ्रेंडली माहौल मुहैया करवाने और उनमें मानवीय पहलुओं को जागृत करने के लिए चले इंडक्शन कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। प्रथम सत्र में बतौर मुख्यातिथि डीएसपी रेणु शर्मा ने नशा एवं आज का युवा विषय पर व्याख्यान दिया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश तकनीकी  विश्वविद्यालय की अतिथि संकाय शिवानी राणा ने बैज पहनाकर डीएसपी का स्वागत किया। रेणु शर्मा ने कहा कि आज का युवा नशे की आदत के कारण अपने वर्तमान के साथ खिलवाड़ कर रहा है और हिमाचल प्रदेश में बढ़ता हुआ नशा एक गंभीर चुनौती का विषय है। उन्होंने कहा कि आज का युवा आज का नागरिक तो है ही, लेकिन वह आने वाले कल का भविष्य भी है। इसलिए युवाओं को यह बात समझनी चाहिए कि नशा उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय है, लेकिन  प्रदेश पुलिस इस स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद भी है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की कि अगर उन्हें ऐसे किसी व्यक्ति पर संदेह होता है जो इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है तो आप तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम आपूर्ति पर  पूरी तरह से लगाम नहीं लगा सकते, लेकिन हम मांग को कम करके नशे के व्यापार और इसके प्रभाव को कम अवश्य कर सकते हैं। अंत में हुए समापन समारोह में मुख्यातिथि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर चमन चंदन ने शिरकत की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजेंद्र गुलेरिया जी ने प्रो. चमन चंदन का स्वागत किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के उपरांत एचपीटीयू के वीसी प्रो. एसपी बंसल ने विश्वविद्यालय में काम करने वाले कर्मचारी एवं शिक्षकों के साथ बैठक की जिसमें विश्वविद्यालय के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App