हम एक बार ही लगाएंगे हाजिरी

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा उपनिदेशक से मिल रखी मांग

हमीरपुर  – स्कूलों में दो बार हाजिरी लगाने के सरकार के निर्देश का हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ लगातार विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि स्कूल प्रवक्ता क्लास-2 राजपत्रित अधिकारी हैं, ऐसे में उन्हें दो बार हाजिरी लगाने के निर्देश से मुक्त किया जाए। बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला हमीरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा उपनिदेशक उच्च से मिला। इसमें राज्य महासचिव संजीव ठाकुर, जिला अध्यक्ष तेज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, राकेश लखन पाल, महासचिव गौतम सिंह राणा व उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा उपनिदेशक को हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का एक प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूल प्रवक्ता क्लास-2 राजपत्रित अधिकारी हैं और पिछले कई वर्षों से स्कूल प्रवक्ता एक ही बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। उनका कहना है कि आगे भी स्कूल प्रवक्ता एक समय ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, क्योंकि प्रवक्ता एक समय रजिस्टर पर हाजिरी सुनिश्चित करते हैं और दो बार बायोमीट्रिक मशीन पर। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता जब भी क्लास में जाते हैं, तो वे प्रत्येक क्लास में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हैं, इसलिए स्कूल प्रवक्ता संघ का यह मानना है कि प्रवक्ता हाजिरी रजिस्टर पर एक बार ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। स्कूल प्रवक्ता संघ प्रस्ताव की एक प्रतिलिपि पहले ही शिक्षा निदेशक  उच्च को सौंप चुका है। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ सभी प्रवक्ताओं से अपील करता है कि सभी प्रवक्ता हाजिरी के संदर्भ में यथास्थिति बनाए रखें और किसी भी तरह के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App