हरपिंद्र मिस फे्रशर, ईशा मिस फेयरवेल

By: Aug 10th, 2019 12:21 am

अवस्थी इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग नालागढ़ ने मनाया विदाई और स्वागत समारोह

नालागढ़ -अवस्थी इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग नालागढ़ में वार्षिक समारोह आयोजित हुआ, जिसके तहत स्वागत व विदाई समारोह एक साथ मनाया गया। प्रशिक्षु नर्सों के लिए आयोजित इस समारोह में बीएससी नर्सिंग की हरपिंदर कौर मिस फ्रैशर व कल्पना प्रथम रनरअप व जीएनएम की ईशा मिस फेयरवेल व प्रियंका प्रथम रनर अप के खिताब से नवाजा गई। समारोह की मुख्यातिथि संस्थान की सचिव तारा अवस्थी ने प्रशिक्षु नर्सों को खिताब देकर नवाजा। कार्यक्रम में प्रशिक्षु नर्सों ने गीत संगीत से मनोरंजन किया और एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ऋषभ अवस्थी, रजत अवस्थी, प्रिंसीपल शुभा भारद्वाज सहित शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहा। मुख्यातिथि संस्थान की सचिव तारा अवस्थी ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि नर्सों को सौम्य स्वभाव का होना चाहिए और हर विषय की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षु नर्सों से आह्वान किया कि वह यहां से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज की पुनीत सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर योगदान दें। संस्थान के निदेशक ऋषभ अवस्थी व रजत अवस्थी ने  कहा  कि  संस्थान का  उद्देश्य प्रशिक्षु  नर्सों  को  सर्वांगीण  विकास  वाली  शिक्षा  प्रदान  करना है, ताकि  वह  यहां  से  पास  आऊट होकर भविष्य  में  समाज  की  सेवा  कर  सके। संस्थान के डायरेक्टर ऋषभ अवस्थी ने आऊटगोईंग प्रशिक्षु नर्सों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि जो भी यहां संस्थान में मानवता की सेवा के लिए सिखाया गया है, उसका वह मानवता की सेवा में लगाने का भरसक प्रयास करें। नर्सिंग इंस्टीटयूट की प्रिंसीपल शुभा भारद्वाज ने प्रशिक्षु नर्सों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समारोह के सफल आयोजन के लिए अध्यापकों व प्रशिक्षु नर्सों को बधाई दी और आए हुए मुख्यातिथि सहित गणमान्य लोगों का

आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App