हरियाणा में रोकी वोल्वो बसें तीन दिन बाद छोड़ी

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

मनाली – बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों के साथ चला मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन का विवाद अब सुलझ जाएगा। बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों ने जहां मनाली वोल्वो एसोसिएशन की चार बसों को हरियाणा में जबरन रोक लिया था, वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों की आपस में हुई वार्ता के बाद एसोसिएशन की चार बसें छोड़ दी गई हैं। ऐसे में विवाद पूरी तरह सुलझाने के लिए मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों की इसी सप्ताह चंडीगढ़ में बैठक भी रखी गई है। मनाली में बाहरी राज्यों की वोल्वो बसों के संचालन पर रोक लगाने से शुरू हुआ विवाद जहां अब सुलझने की आस बंधी है, वहीं मनाली के पर्यटन कारोबार पर भी इसका खासा असर पड़ा है। मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों से चंडीगढ़ में बैठक कर विवाद सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वे नहीं चाहते कि विवाद की वजह से मनाली का पर्यटन करोबार प्रभावित हो। ऐसे में आपरेटरों के साथ बैठक कर मुद्दा को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में दिल्ली से मनाली आने वाली बाहरी राज्यों की वोल्वो बसों के संचालक जहां महज 400 से 500 रुपए में सैलानियों को दिल्ली पहुंचा रहे थे, जिस कारण मनाली के निजी वोल्वो बस आपरेटरों की बसें खाली ही दिल्ली रवाना हो रही थी। ऐसे में एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया था कि वह बाहरी राज्यों की वोल्वो बसें मनाली में ऑफ सीजन में चलने नहीं देंगे। लिहाजा एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाली में बाहरी राज्यों की वोल्वो बसें भी रोकी थी। बसें मनाली में रोकने की जैसे ही सूचना बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस आपरेटरों को मिली, उन्होंने भी मनाली से दिल्ली के लिए रवाना हुई चार वोल्वो बसें हरियाणा में रोक दी और वे बसें अज्ञात जगह छिपा दी। ऐसे में एसोसिएशन और बाहरी राज्यों के निजी वोल्वो बस ऑपरेटरों के बीच विवाद और गरमा गया।

पर्यटन कारोबार पर संकट

माहौल इतना गरमा गया कि मनाली से दिल्ली के लिए निजी वोल्वो बसें भेजने से ऑपरेटर कतराने लगे, तो वहीं दिल्ली से भी मनाली के लिए वोल्वो बसों की आवाजाही कम हो गई। इस विवाद के चलते जहां मनाली का पर्यटन करोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया, वहीं अब इस मामले के सुलझने की उम्मीद बंधी है। मनाली में रोकी गई बाहरी राज्यों की वोल्वो बसें जहां वापस भेज दी गई हैं, वहीं हरियाणा में भी रोकी गई मनाली की वोल्वो बसें तीन दिन बाद छोड़ दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App