‘हर घर को नल’ के लिए केंद्र देगा पैसा

By: Aug 2nd, 2019 12:01 am

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह बोले, पहाड़ी राज्यों को  90ः10 की दर से मिलेगी आर्थिक मदद

शिमला – सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने देश के पहाड़ी राज्यों की अनेक मांगों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी राज्यों में चल रही विकासात्मक परियोजनाओं के लिए पुनः 90ः10 के अनुपात में वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमत हो गई है। इसके अतिरिक्त हर घर को नल उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग को भी मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों द्वारा पेयजल के संबंध में दिए गए अधिकतर प्रस्तावों को ‘हर घर में नल से जल’ योजना के अंतर्गत शामिल करने का आश्वासन दिया गया है। यह निर्णय केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने दिल्ली में इस योजना के आरंभ होने से पूर्व विभिन्न राज्यों के सचिवों के साथ आयोजित बैठक में लिया गया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सचिव डा. आरएन बत्ता, प्रमुख अभियंता नवीन पुरी, मुख्य अभियंता एमएन सैणी ने भी इस बैठक में भाग लिया। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व, जून में मंत्री स्तर की बैठक में उन्होंने हिमालयी राज्यों से इन महत्त्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से केंद्र सरकार के साथ उठाया था तथा इन मुद्दों पर जलशक्ति केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और संबंधित सचिवों से विस्तृत चर्चा की गई थी। इसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी पहलुओं को इन योजनाओं में सम्मलित किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 57 प्रतिशत बस्तियों को जलापूर्ति प्रदान की जा चुकी है, लेकिन पुरानी योजनाओं में हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने का कोई प्रावधान नहीं था। हर घर को जल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य ने अतिरिक्त धनराशि की मांग की थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने योजना के तहत हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने में सराहनीय कार्य करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन देने का भी निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत पहाड़ी राज्यों के लिए 28 से 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और अन्य राज्यों के लिए 15 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।  महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बना ली है और वित्तीय संस्थाओं को वित्तपोषण के लिए प्रेषित कर दिया गया है। इस योजना की डीपीआर भी भारत सरकार को स्वीकृति के लिए शीघ्र भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App