हिमाचल को नशे के जाल से छुड़ाएगी सरकार

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

शिमला – नशा निवारण केंद्रों से मासिक रिपोर्ट प्रदेश सरकार तलब करेगी। केद्रों से मासिक रिपोर्ट का विश्लेषण करके यह देखा जाएगा कि आखिर प्रदेश में नशे की तस्वीर क्या है। इसके बाद आगामी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रदेश में खोले जा रहे 45 नशा निवारण केंद्रों के लिए दवाएं भी जारी कर दी गई हैं। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द ये सभी केंद्र काम करें। आईजीएमसी की ओर से दवाआें को नशा निवारण केंद्रों को भेज दिया गया है। गौर हो कि हर बुधवार को प्रदेश में जिला स्तर पर ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में ओपीडी लगेगी। लंबे समयबाद प्रदेश के सभी जिलों में नशा निवारण केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है। इसमें अब दवाआें को भी निःशुल्क दिया जाना है। इन केंद्रों में कितने मरीज आ रहे हैं, इसका पूरा डाटा तैयार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सभी प्रकार के नशे की दवाएं केंद्रों को जारी कर दी गई हैं। प्रदेश में ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में 36 डाक्टर्स की नियुक्ति कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इन केंद्रों में हर बुधवार को चिकित्सक बैठेंगे, जो नशे की गिरफ्त में आने वाले लोगों का इलाज तो करेंगे, वहीं जनता को नशे के खिलाफ जागरूक भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App