हुड्डा ने दिया महापरिवर्तन रैली का न्योता

By: Aug 13th, 2019 12:02 am

पंचकूला में पूर्व मुख्यमंत्री ने दी लोगों को पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी

पंचकूला – पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की, जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह व पूर्व संसदीय सचिव अनीता यादव भी उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 18 तारीख को रोहतक के मेला ग्राउंड में महा परिवर्तन रैली कर रहे हैं, जिसमे आप सभी को निमंत्रण देने के लिए मैं आया हूं आप सभी को अपने जरूरी काम छोड़कर वहां पहुंचना है, आपकी उपस्थिति से ही पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्होंने तो केवल हमारे कामों के उद्घाटन किए हैं और कुछ नहीं किया। अगर एक भी विकास का कार्य किया हो, तो वे बताए उनके कार्यकाल में अनेको घोटाले सामने आए हैं। इस सरकार से सभी वर्ग दुखी है, चाहे वो कर्मचारी हो या चाहे वो व्यापारी हो। उन्होंने कहा कि इस रैली से एक आह्वान करेंगे कि हरियाणा के लोगों का किस तरह से निजात होगा, इसका खुलासा वही होंगा। हमारा एक ही लक्ष्य है और एक ही नारा है, खट्टर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचाओ मौका है। जेजेपी-बसपा गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार हो चुका है, अभी तो तेल देखो तेल की धार देखो। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक पूर्व विधायक राव दान सिंह ने कहा कि 18 तारीख को रोहतक में होने वाली महा परिवर्तन रैली में महेंद्रगढ़ से पूरी संख्या से कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App