2512 ने दिया पुलिस भर्ती का रिटन टेस्ट

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

ब्वाय स्कूल हमीरपुर-डीएवी सलासी में हुई लिखित परीक्षा, आठ युवा रहे अनुपस्थित

हमीरपुर -पुलिस विभाग ने हमीरपुर में कांस्टेबल व ड्राइवर के 88 पदों को भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की। मैटल डिटेक्टर मशीन से सभी परीक्षार्थियों की चैकिंग की गई। पुलिस दल की निगरानी में सभी परीक्षार्थियों की मैटल डिटेक्टर, हैंड मैटल डिटेक्टर व मैन्युल ढंग से चैंकिग हुई। चैंकिग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में भेजा जा रहा था। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही युवाओं को परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया गया था। सबसे पहले उनके दस्तावेजों की चैकिंग की गई। दस्तावेज सही पाए जाने पर उन्हें परीक्षा हाल में भेजा गया। परीक्षा हाल में भी वीडियोग्राफी की गई है। पूरे पेपर का रिकार्ड पुलिस ने अपने पास रखा है। बता दें कि पुलिस विभाग हमीरपुर में 88 पद भरे जाएंगे। इनमें 16 पद महिला कांस्टेबल, 16 पद चालक व 56 पद पुरुष कांस्टेबल के भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 2522 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड पास किया था। रविवार को आठ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2512 ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर व डीएवी सलासी को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था। दोनों परीक्षा केंद्रों में युवाओं ने लिखित परीक्षा दी है। दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा से संबंधित सभी पुख्ता प्रबंध परीक्षा केंद्र पर किए गए थे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर पुलिस का पहरा रहा। डीएसपी हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा मंे आठ युवा अनुपस्थित रहे। परीक्षा बेहतर माहौल में आयोजित हुई है। चैंकिग के बाद युवाओं को परीक्षा हाल में भेजा गया। परीक्षा की वीडियोग्राफी की गई है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App