327 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन

By: Aug 2nd, 2019 12:14 am

परिधि गृह चंबा में 13 पंचायतों की महिलाओं को विधायक पवन नैयर ने सौंपी सौगात

चंबा—सदर विधायक पवन नैयर ने गुरुवार को परिधि गृह चंबा में आयोजित सादे समारोह में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कोहाल, कोटी, राजनगर, चकलू, साच, भनौता, जडेरा, कीडी, उटीप, बाट, मंगला, सराहन व प्लयूर आदि पंचायतों की कुल 327 पात्र महिलाओं को गैस क्नेक्शन की सौगात बांटी। विधायक पवन नैयिंर ने कहा कि केंद्र की उज्जवला योजना के दायरे में न आने वाली महिलाओं को हिमाचल गृहिणी योजना के तहत गैस क्नेक्शन मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर बचे लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हरेक वर्ग को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित कर रही है। समारोह के दौरान गैस कंपनी द्गबंधन द्धारा महिलाओं को गैस के उपयोग और खाना बनाते समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत करवाया गया।  इसके उपरांत विधायक पवन नैयिंर ने मत्स्य पालन विभाग चंबा के सुल्तानपुर स्थित कार्यालय में आरकेवाई के अंतर्गत सामन्य श्रेणी के लोगों को 60 तथा एससी व एसटी के लोगों को 40 ग्रिल जाले आबंटित किए। उन्होंने उपस्थित लोगों को केंद्ग व द्गदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव संजीव सूरी, पार्षद धन्नो देवी व जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविंद सहित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App