सोना फिसला, चांदी 955 रुपए चमकी

By: Aug 14th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली  – सर्राफा बाजार में सोना रिकार्ड स्तर से फिसलता हुआ मंगलवार को 100 रुपए की नरमी के साथ 38370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 955 रुपए की छलांग लगाकर 44280 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 12.10 डालर चमककर 1523.85 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अप्रैल, 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। अक्तूबर का अमरीकी सोना वायदा भी 18.50 डालर की बढ़त में 1529.40 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी की चिंता में निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम लेने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अमरीका और चीन के बीच पहले से ही व्यापार युद्ध ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई हुई है। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन और अर्जेंटीना के मुद्रा संकट के कारण आर्थिक मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App