अंगूठा लगवा ले लिया लोन

By: Sep 10th, 2019 12:13 am

समौण के मसोग में सामने आया धोखाधड़ी का मामला, केस

सुंदरनगर –उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत समौण के गांव मसोग में एक 60 वर्षीय वृद्ध धोखाधड़ी का शिकार हुआ है, जिसकी एवज में वृद्ध को एक लाख रुपए का चूना लगा है। पीडि़त वृद्ध कृष्ण कुमार ने इस संदर्भ में पुलिस थाना सुंदरनगर में भी शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी धार निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के एवज में 420 का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। पीडि़त कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी ने धोखे से उसका अंगूठा जमीन के दस्तावेजों पर लगा लिया और उसी के जमीन पर ऋण ले लिया। कृष्ण चंद की ही जमीन के बदले में ऋण लेकर उसे ही उल्टा जमानतदार भी बना दिया। वृद्ध कृष्ण कुमार को इस कारनामे की भनक उस समय लगी, जब प्रदेश राज्य सहकारी सभा सीमित बैंक की शाखा डैहर से शम्मन आने शुरू हुए। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी जमीन के ऊपर आरोपी ने एक लाख का ऋण ले रखा है। सारा पैसा वह डकार गया है और इन दिनों भूमिगत हो गया है। कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और उन्हें डरा धमका रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन व शासन व्यक्तिगत तौर पर इस मसले में हस्तक्षेप करे। वहीं पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच का जिम्मा डैहर चौकी के प्रभारी जगत राम को सौंपा गया है। जल्द ही रिपोर्ट तलब की जाएगी और वृद्ध को न्याय दिलाया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App