अग्रसेन भवन में 22वां रक्तदान शिविर

By: Sep 30th, 2019 12:01 am

मनीमाजरा -अग्रवाल सभा, चंडीगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5143वीं जयंती समारोह अंतर्गत अग्रसेन भवन में 22वां रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्धघाटन हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री व मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 67  यूनिट रक्त एकत्र हुए। अग्रवाल सभा, चंडीगढ़ के प्रधान प्रेम चंद गुप्ता और कार्यवाहक प्रधान नंदकिशोर गोयल, कार्यकारिणी सदस्य डा. शेखर सी जिंदल आदि ने ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया व उन्हें सभा के क्रियाकलापों व अन्य गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि सभा द्वारा अग्रवाल भवन, सेक्टर-30 चंडीगढ़ को पूरे क्षेत्र में पहले ऐसे भवन के तौर पर तैयार किया है, जो कि सौर ऊर्जा  उत्पादन, पौधारोपण, जल संरक्षण और सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट के जरिए पर्यावरण सुरक्षा में बढ़-चढ़ कर योगदान दे रहा है। अपने संबोधन में ज्ञान चंद गुप्ता ने सभा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर महाराज अग्रसेन पूजन से सभा के वार्षिकोत्सव समारोहों का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां स्थापित सोलर प्लांट के साथ-साथ बटन दबा कर कंपोस्टिंग मशीन चालू करके अग्रवाल समाज को समर्पित किए। इस मौके पर मेधावी बच्चों मनु बंसल, पल्लवी बंसल, दिशांक जिंदल, तेजस मित्तल, ओजस मित्तल, साहिल जैन, लक्षण्या जिंदल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख समाजसेवी व उद्यमी आत्मा शीशपाल मित्तल, पुष्प लता गोयल, सूरजभान बंसल, रोशन लाल गर्ग, जगमोहन गर्ग को भी अग्रवाल समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुफ्त सिलाई और कम्प्यूटर सीख रहे छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App