अदिति शर्मा अध्यक्ष-अंशिका उपाध्यक्ष

By: Sep 17th, 2019 12:29 am

एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में केंद्रीय छात्र परिषद का मैरिट के आधार पर किया चयन

ऊना -एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में केंद्रीय छात्र परिषद का मैरिट के आधार पर चयन किया गया। इसमें बीए पांचवें सेमेस्टर से छात्रा अदिति शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। जबकि बीए द्वितीय वर्ष से अंशिका को उपाध्यक्ष, बीए प्रथम वर्ष से पूजा को सचिव, बीए प्रथम वर्ष से नेहा देवी को सह सचिव बनाया गया। कक्षा प्रतिनिधि के रूप में बीए पांचवें सत्र से शिवानी सूद, बीए द्वितीय सेमेस्टर से शिल्पा ठाकुर, बीए द्वितीय वर्ष से बलजिंद्र कौर, बीकॉम प्रथम वर्ष से काजल, बीए प्रथम सेमेस्टर से दीक्षा, बीसीए प्रथम सेमेस्टर से आरुषी को चयनित किया गया। सांस्कृतिक विभाग से आरती व काजल को प्रतिनिधि के रुप में चुना गया। राष्ट्रीय सेवा संगठन से शिवानी व दीक्षा तथा खेल विभाग से मंजीत और प्रियंका को चुना गया। हिंदी क्लब से साक्षी शर्मा व अंग्रेजी क्लब से दीक्षा धीमान को चुना गया। शिक्षा समिति अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिहं ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद महाविद्यालय में छात्राओं की समस्याओं के समाधान में मुख्य भूमिका निभाएं। कार्यकारिणी कालेज में अनुशासन बनाए रखने का उत्तदायित्व निभाएं व किसी भी तरह की असंवैधानिक गतिविधि में शामिल न होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें। उधर, प्राचार्य एवं केंद्रीय छात्र परिषद के मुख्य सभापति डा. किशोर कुमार ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App