अध्यापिका सुनीता शर्मा को नेशनल बिल्डर अवार्ड

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

 रोटरी पांवटा ने दिघाली स्कूल में दिया सम्मान, प्रेरणा इंटरेक्ट क्लब का बैनर भी किया जारी

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के गिरिपार के राजकीय उच्च विद्यालय की भाषा अध्यापिका सुनीता शर्मा को रोटरी क्लब पांवटा ने नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा है। स्कूल में रोटरी पांवटा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त अध्यापिका को उनकी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी और उनकी टीम ने यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान स्कूल में इंटरेक्ट क्लब का गठन भी किया गया। क्लब द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में रोटरी प्रधान अनिल सैणी सहित सहायक गवर्नर रोटरी सरकार नरेंद्र पाल सिंह सहोता, पूर्व प्रेजिडेंट गुरमीत कौर नारंग और सीआरपीएफ के डीआईजी डा. देवेंद्र जीत सिंह मौजूद रहे। स्कूल की तरफ से मुख्याध्यापक अजय शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा एसएमसी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान रोटरी क्लब ने भाषा अध्यापिका सुनीता शर्मा को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही रोटरी ने स्कूल में प्रेरणा इंटरेक्ट क्लब के गठन हेतु बैनर जारी किया तथा शीघ्र ही विधिवत क्लब गठन की औपचारिकताएं पूरी करने की घोषणा की। इस मौके पर रोटरी प्रेजिडेंट अनिल सैणी ने विद्यालय में छात्राओं में स्वच्छता और जागरूकता लाने हेतु स्कूल में सेनेटरी वेंडिंग नैपकिन मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि क्षेत्र में जल्द ही मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। डीआईजी सीआरपीएफ देनेंद्रजीत सिंह ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान आशा देवी, सदस्य कुलदीप कुमार व मुकेश शर्मा सहित स्थानीय अभिभावक विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव चौहान, संदीप कुमार, पूजा, शशि, पृथ्वी सिंह, सुनीता देवी व गिरधारी लाल आदि भी मौजूद रहे।

एनपीएस सहोता देंगे यह सौगात

कार्यक्रम में रोटरी क्लब की संतुति व विद्यालय के आग्रह पर रोटेरियन और इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने स्कूल के लिए पंखे, शिक्षापद कार्यक्रमों के प्रसारण को देखने के लिए डीटीएच डिश, जरूरतमंद बच्चों को जूते, स्वेटर, स्टेशनरी का सामान, वाटर स्टोरेज टैंक, शौचालय के नवीनीकरण के लिए बजट और कक्षा में एलईडी लाइट लगाने की घोषणा की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App