अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन

By: Sep 16th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ किसानों, मजदूरों, छात्रों, अध्यापकों और नौजवानों ने रविवार को विभिन्न जनवादी संगठनों के आह्वान पर पंजाब भर में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पिछली पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था। इस फैसले के साथ ही राज्य में सड़क से लेकर संचार (इंटरनेट, मोबाइल फोन व लैंडलाइन फोन) सेवाएं बंद कर दी थीं। इस बीच हालांकि लैंडलाइन सेवाएं कई स्थानों पर शुरू किए जाने का दावा किया गया है।  लगभग 15 संगठनों की मिलकर बनाई कश्मीरी कौमी संघर्ष समर्थन समिति के बैनर तले पिछले पंद्रह दिनों से कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसका समापन रविवार को चंडीगढ़ में रैली के रूप में होने  वाला था। संगठनों की पंजाब के राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन देने की भी योजना थी, लेकिन पंजाब सरकार ने शनिवार रात रैली को बैन करने का फैसला किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App