अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई

By: Sep 21st, 2019 12:03 am

शिमला पहुंचे कांग्रेस के सहप्रभारी की कार्यकर्ताओं को नसीहत

शिमला – सुधीर शर्मा और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के बीच उपजे विवाद के बाद मचे घमासान पर लगाम लगाने के लिए कांगे्रस के सह-प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटवी शिमला पहुंच गए हैं। उन्होंने शिमला पहुंचने के बाद पूरे मामले की जानकारी ली है और अनुशासनहीन नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि वे खुद पर लगाम लगाएं। गुरकीरत सिंह ने प्रदेश के कुछ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी व उनके खिलाफ सोशल मीडिया में की गई प्रतिकूल टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए इसे अनुशासनहीनता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। इस पर अब कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गुरकीरत सिंह ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसी कोई भी बयानबाजी न करने को कहा, जिससे लोगों के बीच गलत संदेश जाए और विपक्षी दलों को कोई राजनीतिक मुद्दा मिले। कांग्रेस के सहप्रभारी ने सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन को सलाह दी है कि वह प्रदेश के किसी भी जिला या विधानसभा क्षेत्र में जब भी किसी पार्टी के कार्यक्रम में जाते हैं, उससे पूर्व वहां के पार्टी नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर सूचित भी किया करें। इससे पार्टी और फ्रंटल में बेहतर तालमेल बनेगा। उन्होंने  नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर उनके कोई आपसी  मतभेद या समस्या हो तो उन्हें पार्टी के समक्ष उचित मंच पर रखनी होगी, न कि मीडिया  में या सोशल मीडिया में।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App