अब पोषण अभियान में मंडी का डंका

By: Sep 9th, 2019 12:26 am

मंडी -जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में मंडी जिला का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले मंडी जिला ने अब पोषण अभियान में प्रदेश में अपना जलवा बिखेरा है। प्रदेश सरकार ने पोषण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला के बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुरस्कार से नवाजा है। शनिवार को शिमला में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पोषण अभियान में सराहनीय काम के लिए मंडी ब्लॉक को पुरस्कृत किया। उन्होंने मंडी ब्लॉक के सीडीपीओ और कोटली के बीएमओ को पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा डीपीओ मंडी सुरेंद्र तेगटा को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रियाकलापों की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए बाल विकास परियोजना गोहर के चैलचौक वृत्त के आंगनबाड़ी केंद्र शाला-2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छमा देवी, आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री देवी, आशा कार्यकर्ता गीता देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा एवं महिला पर्यवेक्षक इंद्रा देवी को पोषण अभियान के तहत बेहतरीन कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में पोषण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के अन्य विकास खंडों को और आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सम्मान पाने वाले मंडी जिला के सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका काम अन्य के लिए प्रेरणादायक होगा। बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ काम किया और पोषण अभियान को सफल बनाया है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी पोषण अभियान में अनुकरणीय काम करने के लिए जिला के आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया था। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की श्रेणी में बाल विकास परियोजना गोपालपुर के वृत्त खुडला के आंगनबाड़ी केंद्र फतोह.एक की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया था


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App