अब मारुति सुजुकी की सर्विस की नो टेंशन

By: Sep 13th, 2019 12:22 am

सोलन – मारुति सुजुकी के ग्राहकों को अब अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने उपभोक्ताओं के लिए सर्विस ऑन व्हील्स मोबाइल वर्कशॉप लेकर आई है। कंपनी द्वारा अपने सर्विस नेटवर्क को बढ़ाते हुए यह सेवा हिमाचल में गोयल मोटर्स के लगभग सभी आउटलेट्स में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सर्विस को उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को आसान एवं सुविधाजनक मैंटेनेंस की सुविधा प्रदान करना है। इस सेवा की शुरुआत मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक पार्थो बैनर्जी द्वारा गुरुवार को की गई। इस कड़ी में बैनर्जी ने हिमाचल में सोलन के गोयल मोटर्स से मारुति सुजुकी की सर्विस ऑन व्हीलस मोबाइल वर्कशॉप का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि मारुति सुजुकी ही देश की पहली व एकमात्र ऐसी ऑटो मोबाइल कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही सर्विस व कार मरम्मत की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल वर्कशॉप आपके घर व गैराज पर आकर आपकी कार की फ्री व पेड सर्विस करेगी।  इसमें न केवल सर्विस की सुविधा दी जा रही है बल्कि कार की आवश्क मरम्मत अंडर बॉडी इंस्पेकशन, ऑयल चेंज सहित फिल्टर क्लीनिंग और अन्य कार्य भी किए जाएंगे। कंपनी के कार्यवाहक निदेशक ने बताया कि कंपनी की ओर से यह सुविधा सभी तरह की पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों पर दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App