आंदोलन… एनएसयूआई ने तोड़ा अनशनएबीवीपी ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

By: Sep 8th, 2019 12:29 am

विद्यार्थी परिषद ने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा;छात्र संघ चुनाव बहाली सहित अन्य मुद्दों पर किया शिक्षा बंद, शिक्षा नियामक आयोग के चेयरमैन को हटाने की मांग

शिमला –छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए पिछले तीन दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठी एनएसयूआई ने शनिवार को हड़ताल समाप्त कर दी। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कैंपस में एनएसयूआई ने बीते बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू किया, जिसे शनिवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त कर दी। वहीं, दूसरी तरफ एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षा नियामक आयोग के खिलाफ जंग छेड़ दी। शनिवार को एबीवीपी ने पूरे प्रदेश में शिक्षा बंद किया और कक्षाओं का बहिष्कार किया। इसी क्रम में राजधानी के सभी कालेजों सहित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में कक्षाओं का बहिष्कार किया। एबीवीपी कोटशेरा इकाई ने महाविद्यालय में कालेज बंद करवाया गया। इस दौरान छात्रों को कालेज में कक्षाएं नहीं लगाने दी गईं। हालांकि छात्र कालेज में कक्षाएं लगाने सुबह ही पहुंच गए थे, लेकिन एबीवीपी ने छात्रों को  कालेज गेट से अंदर नहीं जाने दिया। एबीवीपी का मनना है कि प्रदेश सरकार छात्रों की मांगों को अनदेखी कर रही है। ऐसे में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा इकाई अध्यक्ष राहुल शर्मा  ने कहा कि स्टेट कॉल के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में प्रदेशव्यापी मांगों को लेकर शनिवार को पूरे प्रदेश भर में पूर्ण शिक्षा बंद की जा रही है, जिसमे छात्र संघ चुनाव जो कि समस्त विद्यार्थियों का एक लोकतांत्रिक अधिकार है। छात्र राजनीति का एक अभिन्न अंग है उसे जल्द बहाल किया जाए साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अनिमियतता को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। इकाई सचिव जगपाल शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आगामी समय में एक विशाल आंदोलन करेगी, जिसका खामयाजा प्रदेश सरकार को भुगतान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App