आईटी फीस जमा क्यों नहीं करवाई

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

शिमला – शिमला जिला के नौ सरकारी स्कूलों ने काफी समय से छात्रों से ली जाने वाली आईटी फीस जमा नहीं करवाई है। इन स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने सख्ती अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग ने नौ स्कूलों को फटकार लगाते हुए इतनी बड़ी लापरवाही की वजह जाननी चाही है। शिमला उच्च शिक्षा विभाग की उपनिदेशक राजेश्वरी बत्ता की ओर से आयोजित इन आदेशों में जिला के नौ स्कूलों से एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा है। फिलहाल जिन स्कूलों को यह नोटिस जारी हुए हैं, उनमें चौपाल, नेरी नगर, पुलबाहल, समाथा, चौपाल के टिक्कर, संजौली, कलबाग, धाधी रावत, कलबोग, झिकनीपुल स्कूल के नाम शामिल हैं। हैरानी है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी इन स्कूल प्रबंधन से आईटी फीस छात्रों से ले तो ली गई है, लेकिन शिक्षा विभाग में जमा नहीं करवाई है। गौर हो कि स्कूलों में शुरू किए गए कम्प्यूटर कोर्स के लिए छात्रों से अलग से फीस वसूली जाती है। छात्रों से ली जाने वाली इस फीस के माध्यम से ही कम्प्यूटर शिक्षकों को वेतन दिया जाता है। अगर स्कूल प्रबंधन की ओर से इस फीस को देरी से जमा करवाया जाता है, तो ऐसे में इस विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में भी देरी हो जाती है। हैरानी इस बात कि है कि जिला उच्च शिक्षा विभाग ने जिन नौ स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें कई बार विभाग ने सख्त आदेश इस बाबत जारी किए थे। बावजूद इसके ये स्कूल प्रबंधन बार-2 विभाग के अधिकारियों के इन आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर इन स्कूल प्रबंधन को यह साफ किया है कि वे यह भी बताएं कि हर बार आईटी फीस का पैसा छात्रों से लेने के बाद भी आखिर विभाग में जमा क्यों नहीं करवा रहे हैं। शिक्षा विभाग की दो टूक है कि अगर उक्त नौ स्कूलों ने एक हफ्ते के अंदर फीस जमा नहीं करवाई तो, ऐसे में निदेशालय में इन स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने भविष्य में सभी स्कूलों को इस बावत हिदायत दी है कि वे हर माह छात्रों से फीस वसूलने के साथ ही समय पर पूरी रिपोर्ट के साथ आईटी छात्रों से वसूली जाने वाली फीस को जमा करवाएं। गौर हो कि शिमला जिला में 10,000 से ज्यादा छात्र आईटी विषय पढ़ रहे हैं। ये छात्र हर माह इस विषय को पढ़ने के लिए विभाग में 250 रुपए तक फीस जमा करवाते हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा समय पर फीस जमा न करवाने के पीछे शिक्षा विभाग ने कई शंकाएं जताई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App