आक्रोशः विधायकों-मंत्रियों के लिए मांगी भीख

By: Sep 2nd, 2019 12:30 am

विधानसभा सत्र में यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी का विधेयक पारित होते ही जनता में रोष, फैसला वापस लेने को उठाई मांग

नेरचौक -हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेताओं द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अपने भत्ते बढ़ाने पर जनता में खासा रोष है। प्रस्ताव पास किए जाने पर शनिवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों व अन्य संगठनों ने मिलकर सुंदरनगर रेस्ट हाउस से भोजपुर होते हिमाचल के माननीय विधायकों के लिए पचास पैसे व एक रुपए भीख स्वरूप इकट्ठा किए। रविवार को बल्ह के समाजसेवियों व बेरोजगार युवाओं ने नेरचौक शहर में दुकान और घरों में जाकर माननीय विधायकों व उनके परिजनों के लिए एक-एक रुपए चंदा जुटाया। इस मौके पर समाजसेवी अश्विनी सैणी, रवि कुमार, जसवीर सिंह, पंकज, लब्बु रावत, लक्की, हितेश्वर, गौरव व दर्जनों युवकों ने लोगों को बताया कि एक ओर सरकार प्रदेश के कर्ज में डूबने का राग अलापते नहीं थकती, वहीं दूसरी ओर अपने व विपक्ष के विधायकों के ऐशोआराम के लिए यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी कर रही है, जबकि माननीय पहले से ही लाखों रुपए सैलरी व विभिन्न प्रकार के भत्ते ले रहे हैं। वहीं जब बेरोजगारों के लिए रोजगार व कर्मचारियों की पेंशन बहाली की बात आती है तो प्रदेश में वित्तीय संकट का हवाला देकर पूर्ण विराम लगा देते हैं। उनका चंदा एकत्रित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश मुख्यमंत्री व माननीय  विधायकों को यह संदेश पहुंचाना है कि वे अपने भत्तों व वेतन बढ़ाने पर विराम लगा बेरोजगारी दूर करने बारे तथा कर्मचारियों की पेंशन बहाली के बारे में गौर फरमाएं।

रिवालसर के युवाओं ने जुटाए 366 रुपए

रिवालसर -माननीयों का यात्रा भत्ता बढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यात्रा भत्तों में बढ़ोतरी के विधेयक को विधानसभा में पारित तो कर दिया गया है, लेकिन इस बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश में जोरदार विरोध सामने आ रहा है। इससे लोगों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रति खासा रोष देखने को मिल रहा है। विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाए जाने का त्रिवेणी धर्मस्थली  रिवालसर में भी जोरदार विरोध हुआ है। स्थानीय बेरोजगार युवकों  कमल शर्मा, शास्त्री, हैप्पी शर्मा, अनिल शर्मा, विजय सहित दर्जनों युवाओं ने विरोध दर्ज करवाते हुये समाजसेवी एवं ब्राह्मण युवा एकता मंच के सदस्य नरेंद्र वशिष्ट की अगवाई में प्रदेश के विधायकों के नाम स्थानीय लोगों व व्यापारियों से भीख मांगी। इस दौरान युवकों ने 366 रुपए इकट्ठा किए। युवाओं ने बताया कि डाक के माध्यम से इन्हें प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा, ताकि सब आपस में बराबर-बराबर बांट लें। आगे इस कड़ी में पुराने कपड़े भी एकत्र किए जाएंगे। समाजसेवी नरेंद्र वशिष्ट ने कहा कि विधायक और सांसद इस महंगाई में भी बिना चर्चा व बिना किसी अवरोध के पांच मिनट में अपने भत्ते व वेतन बढ़ा लेते हैं, जो बेरोजगारों व आम जनता के साथ धोखा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App