आज से चलेगा पोषण माह अभियान

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

विधानसभा में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री के बोल

शिमला – प्रदेश में रविवार से पोषण माह अभियान चलेगा। विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने सदन में इस संदर्भ में वक्तव्य दिया। मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पोषण अभियान के अंतर्गत तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। गत दिनों केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किए। ये पुरस्कार पोषण अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य, जिला, खंड और आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया था, जिनमें कन्वर्जेंस एवं कम्युनिटी मोबिलाइजेशन, आईसीडीएस-सीएएस और पोषण अभियान के अंतर्गत कुल प्रदर्शन शामिल थे। प्रदेश को इन पुरस्कारों के अंतर्गत 2.25 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि योजना के अतंर्गत क्षमता निर्माण एवं सामुदायिक जागरूकता के तहत एक करोड़ का प्रथम पुरस्कार मिला। पोषण अभियान कार्यान्वयन के लिए प्रदेश को दूसरा पुरस्कार के रूप में 75 लाख और समेकित बाल विकास सेवाओं में सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदेश को 50 लाख के रूप में द्वितीय पुरस्कार मिला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मंडी और किन्नौर जिला के कल्पा को कन्वर्जेंस पुरस्कार, शिमला शहरी खंड को पोषण अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय लीडरशिप एवं कन्वर्जेंस पुरस्कार, जबकि इस अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार सोलन को मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App